ट्रैक्टर परेड में हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग, दिल्ली के 5 इलाकों में इंटरनेट सर्विस को किया बंद - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 26 जनवरी 2021

ट्रैक्टर परेड में हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग, दिल्ली के 5 इलाकों में इंटरनेट सर्विस को किया बंद

 किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। वहीं, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, मुबारका चौक और नांगलोई में इंटरनेट की सर्विस अस्थाई तौर पर रोक दी गई है। आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

ट्रैक्टर परेड में हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग, दिल्ली के 5 इलाकों में इंटरनेट सर्विस को किया बंद


बैठक में गृह मंत्री खुद सुरक्षा व्यवस्था के लिए की गई तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसमें गृह सचिव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी हैं। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने संजय गांधी ट्रांसपोर्ट और सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।

टैक्टर रैली के लिए तय रूट पर किसानों के नहीं चलने के कारण दिल्ली के मुख्य चौराहे आईटीओ और लाल किले पर काफी हंगामा हुआ है। इस बीच रिपोर्ट आई है कि प्रदर्शन के दौरान एक हादसे में एक किसान की मौत हो गई। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ा और उसे आंसू गैस के गोले छोड़े गए।