मध्य प्रदेश का नया पशु चिकित्सालय
मंदसौर जिले के ग्राम कुरावन में पशु चिकित्सालय का लोकार्पण
पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 7 जनवरी को मंदसौर जिले के ग्राम कुरावन में पशु चिकित्सालय का लोकार्पण और ग्राम पिछला में नल-जल प्रदाय योजना का भूमि पूजन करेंगे।
मंत्री डंग इसी दिन ग्राम निपानिया, हरिपुरा, बनी, देवरी, डूंगरखेड़ी, टकरावद, छायन, सेमली हाड़ा और बरखेड़ा उदा में किसानों और ग्रामीणों से रू-ब-रू होंगे