गेहूँ उपार्जन के लिये अब 25 फरवरी तक होगा पंजीयन |Now registration will be done till 25 February to procure wheat - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

गेहूँ उपार्जन के लिये अब 25 फरवरी तक होगा पंजीयन |Now registration will be done till 25 February to procure wheat

 

रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये किसान अब 25 फरवरी तक ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे। पूर्व मेंपोर्टल पर पंजीयन की तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई थी। राज्य शासन ने किसानो के हित में पोर्टल पर पंजीयन की तिथि में वृद्धि की गई है।

 

Now registration will be done till 25 February to procure wheat

संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ने सभी संभागायुक्त कलेक्टर एवं आपूर्ति नियंत्रक को उक्त आदेश की प्रतिलिपि पृष्ठांकित कर किसानों का पंजीयन 25 फरवरी तक वृद्धि किये जाने से अवगत कराया।