देश में लगीं रिकॉर्ड 1-करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज, मात्र 34 दिनों में हासिल किया मुकाम - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

देश में लगीं रिकॉर्ड 1-करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज, मात्र 34 दिनों में हासिल किया मुकाम

देश में लगीं रिकॉर्ड 1-करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज, मात्र 34 दिनों में हासिल किया मुकाम.



• अमेरिका ने 31 दिनों में तो ब्रिटेन ने इसे 56 दिनों में पूरा किया था था 1करोड़ का टारगेट 




कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना के खिलाफ तेज टीकाकरण के मामले में भारत दुनिया में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। तेजी से टीकाकरण के मामले में भारत से आगे अब केवल अमेरिका ही हैं। मंत्रालय का कहना है कि बीते 34 दिनों में ही देश में एक करोड़ लोगों के कोविड टीकाकरण का आंकड़ा हासिल कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक अमेरिका ने 31 दिनों में इस आंकड़े को हासिल किया था जबकि ब्रिटेन ने इसे 56 दिनों में पूरा किया था।


केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 2,11,462 सत्रों में कुल 1,01,88,007 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 के टीके दिए गए हैं।

इनमें 62,60,242 स्वास्थ्यकर्मियों पहली जबकि 6,10,899 को दूसरी खुराक और अग्रिम मोर्चे के 33,16,866 कर्मियों को पहली खुराक शामिल है। मालूम हो कि देश में 16 जनवरी से कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। वैक्‍सीन की पहली डोज लेने वाले लोगों को 28 दिन पूरे होने के बाद 13 फरवरी से दूसरी खुराक लगाई जानी शुरू की गई है।



अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को दो फरवरी से कोविड वैक्‍सीन लगाई जानी शुरू की गई थी। टीकाकरण अभियान के 34वें दिन कुल 6,58,674 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 4,16,942 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि 2,41,732 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को दूसरी खुराक लगाई गई। 34वें दिन 10,812 सत्रों में टीकाकरण किया गया। आठ राज्यों में 57.47 फीसद टीकाकरण हुआ है। उत्‍तर प्रदेश इकलौता राज्‍य है जहां 10.5 फीसद टीकाकरण किया गया है।


सात राज्‍यों में 60.85 फीसद वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी गई है। इनमें से तेलंगाना में 12 फीसद वैक्‍सीन की दूसरी डोज दे दी गई है। टीकाकरण के बीच बड़ी बात यह है कि बीते 24 घंटे में 16 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इनमें गुजरात, हिमाचल प्रदेश, गोवा, झारखंड, मेघालय, पुडुचेरी, चंडीगढ़, मणिपुर, मिजोरम, लक्षद्वीप, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, दमन दीव और दादर नगर हवेली हैं।