राज्यपाल के अपमान को लेकर फंस सकती है उद्धव सरकार ? - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

राज्यपाल के अपमान को लेकर फंस सकती है उद्धव सरकार ?

मुंबई एयरपोर्ट पर 20 मिनट तक बैठे रहे गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी, उद्धव सरकार ने नहीं दिया प्लेन


  • महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल का किया अपमान
  • महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल को हवाई सेवा देने से किया इनकार
  • राज्यपाल कोश्यारी को देहरादून जाना था
  • राज्यपाल के इस दौरे की जानकारी हफ्तेभर पहले सीएम कार्यालय को दी गई थी





Maharashtra Guv Bhagat Singh Koshyari was scheduled to go to Dehradun today by a state govt plane However when Governor reached Mumbai Airport, he was told that permission to fly him in that plane has not been given. He has now booked a commercial flight to Dehradun.

— ANI (@ANI) February 11, 2021


राज्य में सरकारी विमान से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को उतारे जाने को लेकर घमासान मच गया है। देहरादून जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को गुरुवार को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। विमान में जाकर बैठ चुके गवर्नर को ऐन वक्त पर बताया गया कि प्लेन को उड़ने की मंजूरी उद्धव ठाकरे सरकार ने नहीं दी है, जबकि गवर्नर ऑफिस की ओर से बताया गया है कि 9 दिन पहले ही सरकार से मंजूरी मांगी गई थी। शिवसेना ने कहा है कि राज्यपाल किसी सरकारी कार्यक्रम में नहीं जा रहे थे, इसलिए उन्हें मंजूरी नहीं दी गई। वहीं, बीजेपी और एमएनएस ने इसे राज्यपाल का अपमान बताकर उद्धव ठाकरे सरकार को घेर लिया है। 


महाराष्ट्र गवर्नर के ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और सरकारी विमान में बैठ गए थे। इसके बाद राज्यपाल को बताया गया कि विमान के इस्तेमाल को लेकर अनुमति नहीं मिली है। इसके बाद एक कॉमर्शल फ्लाइल में तुरंत टिकट बुक किया गया और वह देहरादून के लिए निकले।''

राज्यपाल की ओर से यह भी बताया गया है कि 9 दिन पहले मंजूरी मांगे जाने के बाद भी अनुमति नहीं दिए जाने की जानकारी राज्यपाल को विमान में बैठने के बाद दी गई। राज्यपाल दफ्तर ने बयान में कहा, ''दौरे की तैयारी के तहत राज्यपाल सचिवालय ने महाराष्ट्र सरकार से 2 फरवरी 2021 को सरकारी विमान के इस्तेमाल के लिए मंजूरी मांगी थी। मुख्यमंत्री कार्यालय को भी इसकी जानकारी दी गई थी।''


 संजय राउत ने किया शिवसेना का बचाव 

इस मामले को लेकर संजय राउत ने सरकार का बचाव करते हुए कहा, ''पूरी महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री राज्यपाल का सम्मान करते हैं। जहां तक मेरी जानकारी है वह चमोली जा रहे थे। संवैधानिक पद पर होते हुए कोई निजी यात्रा के लिए सरकारी विमान का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। वह कोई निजी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो निजी विमान का इस्तेमाल करना चाहिए।'


BJP ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण घटना 

बीजेपी ने राज्यपाल को विमान से उतारे जाने को उनका अपमान बताते हुए उद्धव ठाकरे सरकार को घेरा है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्यपाल कोई आम शख्स नहीं, वह संवैधानिक पद पर हैं। यह घटना राज्य में एक ब्लैक चैप्टर है।'' फडणवीस ने उद्धव सरकार को अहंकारी बताते हुए कहा, ''यह बचकाना काम है। यह बहुत अहंकारी सरकार है। राज्यपाल का पद इससे अधिक महत्वपूर्ण है कि कौन इस पर बैठा है। सरकार ने उनका अपमान करने के लिए जानबूझकर मंजूरी नहीं दी।'' 


एमएनएस नेता बाला नांदगांवकर ने भी राज्य सरकार को घेरते  हुए कहा, ''जो कुछ हुआ वह बहुत बुरा है। महाराष्ट्र में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। राज्यपाल का पद संवैधानिक है और उनका सम्मान करना चाहिए। हालांकि, इसके साथ ही राज्यपाल को भी राज्य सरकार का सम्मान करना चाहिए। मुख्यमंत्री और राज्यपाल अहम पद हैं और दोनों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए।''