शादी समारोह में रोटी बनाने आये युवक का कारनामा रोटी बनाते समय थूक लगाकर सेंकता था रोटी, आरोपी नौशाद गिरफ्तार - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 21 फ़रवरी 2021

शादी समारोह में रोटी बनाने आये युवक का कारनामा रोटी बनाते समय थूक लगाकर सेंकता था रोटी, आरोपी नौशाद गिरफ्तार

शादी समारोह में रोटी बनाने आये युवक का कारनामा रोटी बनाते समय थूक लगाकर सेंकता था रोटी, आरोपी नौशाद गिरफ्तार 





मेरठ: शादी समारोह में  खाना बनाने आए युवकों में से एक युवक का तंदूरी रोटी पर थूक लगाने वाला  वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था,  जिस युवक ने तंदूरी रोटी बनाते समय रोटी पर थूक लगाया था उसे  शनिवार शाम को  गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान लिसाड़ी गेट के लखीपुरा निवासी नौशाद के रूप में हुई है, जो विवाह समारोह में तंदूरी रोटी बनाने का काम करता है।

 



दो दिन पहले एक शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में एक शख्स तंदूर पर थूक लगाकर रोटी बनाता दिख रहा है। हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने पता लगाया तो वीडियो के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित एक विवाह मंडप के होने की पुष्टि हो गई।


वह कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल थाने पहुंच गए और तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस लगातार इस पर काम कर रही थी। शनिवार शाम सामाजिक कार्यकर्ता यशोदा एडवोकेट को सूचना मिली कि जिस केटरर के साथ आरोपी काम करता है, वह पीवीएस के निकट आई ब्लॉक शास्त्रीनगर में आ रहा है। यशोदा एडवोकेट मौके पर पहुंची और पुलिस को बुला लिया। यही खुलासा हुआ कि उसका नाम सोहेल नहीं नौशाद है। 


 एडवोकेट ने पुलिस के सामने ही कि आरोपी की धुनाई

सामाजिक कार्यकर्ता यशोदा एडवोकेट ने युवक से पूछताछ की और पुलिस के सामने ही उसे धुन दिया। वह उसे पीटते हुए पीवीएस चौकी ले आए। यहां से चौकी इंचार्ज श्याम सिंह उसे लेकर थाने आ गए। सूचना मिलते ही हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही भी कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल थाने पहुंच गए। 


नौशाद का आरोपों से इंकार 

थाने में पूछताछ के दौरान नौशाद ने कुबूल किया कि यह वीडियो इसी 16 फरवरी का है। वह अरोमा गार्डन में खाना बनाने गया था। लेकिन नौशाद ने रोटी पर थूकने के आरोप नकार दिए। उसने बताया कि वह 15-16 वर्षों से यह काम कर रहा है। वीडियो में वह टेबल पर रखकर रोटी बनाता है और फिर सेक रहा है।

आरोपी का वीडियो यहां से देखा जा सकता है.