शादी समारोह में रोटी बनाने आये युवक का कारनामा रोटी बनाते समय थूक लगाकर सेंकता था रोटी, आरोपी नौशाद गिरफ्तार
मेरठ: शादी समारोह में खाना बनाने आए युवकों में से एक युवक का तंदूरी रोटी पर थूक लगाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था, जिस युवक ने तंदूरी रोटी बनाते समय रोटी पर थूक लगाया था उसे शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान लिसाड़ी गेट के लखीपुरा निवासी नौशाद के रूप में हुई है, जो विवाह समारोह में तंदूरी रोटी बनाने का काम करता है।
थूककर रोटी बनाने की #ViralVideo के संबंध में अभियुक्त नौशाद उर्फ सुहैल थाना मेडिकल #MeerutPolice द्वारा गिरफ्तार I#Uppolice @Uppolice @dgpup @adgzonemeerut @igrangemeerut @SurajRai_IPS @drIRAJRAJA @ANI@aajtak @AmarUjalaNews @ZeeNews @AbpGanga @the_hindu @JagranMeerut @News18UP pic.twitter.com/wPR4o28qpG
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) February 20, 2021
दो दिन पहले एक शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में एक शख्स तंदूर पर थूक लगाकर रोटी बनाता दिख रहा है। हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने पता लगाया तो वीडियो के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित एक विवाह मंडप के होने की पुष्टि हो गई।
वह कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल थाने पहुंच गए और तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस लगातार इस पर काम कर रही थी। शनिवार शाम सामाजिक कार्यकर्ता यशोदा एडवोकेट को सूचना मिली कि जिस केटरर के साथ आरोपी काम करता है, वह पीवीएस के निकट आई ब्लॉक शास्त्रीनगर में आ रहा है। यशोदा एडवोकेट मौके पर पहुंची और पुलिस को बुला लिया। यही खुलासा हुआ कि उसका नाम सोहेल नहीं नौशाद है।
एडवोकेट ने पुलिस के सामने ही कि आरोपी की धुनाई
सामाजिक कार्यकर्ता यशोदा एडवोकेट ने युवक से पूछताछ की और पुलिस के सामने ही उसे धुन दिया। वह उसे पीटते हुए पीवीएस चौकी ले आए। यहां से चौकी इंचार्ज श्याम सिंह उसे लेकर थाने आ गए। सूचना मिलते ही हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही भी कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल थाने पहुंच गए।
नौशाद का आरोपों से इंकार
थाने में पूछताछ के दौरान नौशाद ने कुबूल किया कि यह वीडियो इसी 16 फरवरी का है। वह अरोमा गार्डन में खाना बनाने गया था। लेकिन नौशाद ने रोटी पर थूकने के आरोप नकार दिए। उसने बताया कि वह 15-16 वर्षों से यह काम कर रहा है। वीडियो में वह टेबल पर रखकर रोटी बनाता है और फिर सेक रहा है।
आरोपी का वीडियो यहां से देखा जा सकता है.
यूपी के मेरठ में थूककर रोटी बनाने वाला सुहैल नाम का शख़्स अब पुलिस की गिरफ़्त में है। सुहैल का ये वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो रोटियां बनाने वक्त घिनौनी हरकत करता साफ नजर आ रहा है। लोगों ने इस हरकत पर ज़बरदस्त ग़ुस्सा ज़ाहिर किया...जिसके बाद पुलिस ने सुहैल को गिरफ़्तार कर लिया। pic.twitter.com/YRjdAsqvWS
— Astha Kaushik (@Asthakaushik05) February 21, 2021