महाकालेश्वर मंदिर के लिये 75 करोड रुपए का प्रस्ताव स्वीकृत - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

महाकालेश्वर मंदिर के लिये 75 करोड रुपए का प्रस्ताव स्वीकृत

 मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को बताया कि केंद्रीय सरकार के बजट में देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर मंदिर के विस्तार और रखरखाव के लिये 75 करोड रुपए के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गई है।

महाकालेश्वर मंदिर के लिये 75 करोड रुपए का प्रस्ताव स्वीकृत


यादव ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक के साथ यहां एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बजट में पहली बार महाकालेश्वर मंदिर के विस्तार एवं रख रखाव के लिये प्रस्ताव को शामिल किया है।

उन्होने बताया कि इस राशि से मंदिर विशाल परिसर का निमार्ण किया जायेगा। जो अन्य ज्योतिर्लिंग मंदिरो की तुलना में महाकालेश्वर का सबसे बडा परिसर होगा। ताकि देश विदेश के यहां आने वाले दर्शनार्थियो को सुविधा का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने महाकालेश्वर मंदिर के लिये 75 करोड रुपयें की प्रस्ताव को पहली बार बजट में शामिल किया है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री खटीक ने बताया कि मध्यप्रदेश के कई जिलों को राष्ट्रीय हाइवे से जोड़ने के प्रस्तावों को बजट में मंजूरी दी गई है और रेलवे का विस्तीकरण किया जाएगा। इससे प्रदेश की जनता को इससे लाभ मिल सके। उन्होने बताया कि देश की 27 शहरो में मेंट्रो चलाने के साथ ही प्रदेश के इन्दौर एवं भोपाल में मेट्रो सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है।