बंदर डायमंड प्रोजेक्ट :मध्यप्रदेश बनेगा हीरा उत्पादन में अग्रणी राज्य |Bandar Diamond Project Chatarpur - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

बंदर डायमंड प्रोजेक्ट :मध्यप्रदेश बनेगा हीरा उत्पादन में अग्रणी राज्य |Bandar Diamond Project Chatarpur

 बंदर डायमंड प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण

मध्यप्रदेश बनेगा हीरा उत्पादन में अग्रणी राज्य


खनिज साधन मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विभागीय बैठक में बंदर डायमंड प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण हुआ। बैठक में विभागीय अधिकारी और एक्सेल माइनिंग एण्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 बंदर डायमंड प्रोजेक्ट छतरपुर जिले के 364 हेक्टेयर क्षेत्र में

बैठक में बताया गया कि छतरपुर जिले के 364 हेक्टेयर क्षेत्र में बंदर डायमंड प्रोजेक्ट में 34.20 मिलियन केरेट हीरों का भण्डार है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 55,049 करोड़ है। इस प्रोजेक्ट की नीलामी में उच्चतम बोली एक्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की थी।

 

बंदर डायमंड प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण मध्यप्रदेश बनेगा हीरा उत्पादन में अग्रणी राज्य

गौरतलब है कि प्रोजेक्ट में खनन कार्य प्रारंभ होने के बाद प्रदेश को लगभग 23 हजार 632 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति होने की संभावना है। इसके साथ ही भारत हीरा उत्पादन में शीर्ष 10 देशों में शामिल हो जायेगा। बैठक में प्रमुख सचिव, खनिज साधन श्री सुखवीर सिंह, संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म श्री विनीत ऑस्टिन और अधीक्षण भौमिकीविद श्री विनोद बागड़े भी उपस्थित रहे।