लेखा प्रशिक्षण हेतु 15 तक आवेदन आमंत्रित |Applications invited for accounting training - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 4 मार्च 2021

लेखा प्रशिक्षण हेतु 15 तक आवेदन आमंत्रित |Applications invited for accounting training

 

लेखा प्रशिक्षण आवेदन

लेखा प्रशिक्षण हेतु लिपिक वर्गीय कर्मचारियों से 15 तक आवेदन आमंत्रित

 

4 मार्च 2021

 

शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला में संभाग के समस्त शासकीय कार्यालयों के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिए लेखा प्रशिक्षण का नवीन सत्र एक अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। संभाग के समस्त कार्यालय प्रमुखों के अधीन कार्यरत नियमित लिपिक वर्गीय कर्मचारी जो सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्त हैं और इस पद पर लगातार एक वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो, उनसे आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

 

लेखा प्रशिक्षण हेतु 15 तक आवेदन आमंत्रित |Applications invited for accounting training

            प्रशिक्षण हेतु इच्छुक लिपिक अपना आवेदन पत्र 15 मार्च की शाम 5 बजे तक कार्यालय समय में जमा कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण शासकीय कर्मचारियों के लिए निःशुल्क है एवं अर्धशासकीय निगम, मंडल एवं निकाय के कर्मचारियों को म.प्र. शासन द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क दो हजार रुपये का चालान सत्र में प्रवेश होने पर अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। कोविड 19 के संबंध में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के शासन के दिशा-निर्देशों के पालन में प्रथम आओ, प्रथम पाओ की तर्ज पर प्राप्त आवेदनों में से चयन की पात्रता होने पर केवल 20 आवेदकों को ही प्रवेश दिया जा सकेगा।