देश में कोरोना बढ़ते मामले बने चिंता का विषय :पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 68,020 नये मामले । Corona India Update - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 29 मार्च 2021

देश में कोरोना बढ़ते मामले बने चिंता का विषय :पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 68,020 नये मामले । Corona India Update

भारत में आज कोरोना के मरीजों की संख्या 

देश में कोरोना बढ़ते मामले बने चिंता का विषय :पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 68,020 नये मामले । Corona India Update


पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) 68 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और इस दौरान इसके कारण 291 लोगों की मौत हुयी।


इससे पहले रविवार को इस संक्रमण के 62,714 नये मामले दर्ज किये गये थे। वहीं शनिवार को 62,258 मामले, शुक्रवार को 58,886 नये मामले, गुरुवार को 53,476, बुधवार को 47,262 , मंगलवार को 40,715 तथा सोमवार को 46,951 मामले दर्ज किये गये थे.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 68,020 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 20 लाख 39 हजार 644 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 22,231 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,13,55,993 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 5,21,808 हो गये हैं। इसी अवधि में 291 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,61,843 हो गयी है.


देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.32 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.33 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.34 फीसदी रह गयी है।

 


महाराष्ट्र कोरोना आज कोरोना  सक्रिय मसमले


महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 22,432 बढ़कर 3,27,241 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 17,874 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 23,32, 453 पहुंच गयी है जबकि 108 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 54,181 हो गया है।