अमरनाथ यात्रा 2021 : अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में इस बार 56 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होने और 22 अगस्त को इसके समापन होने की संभावना है।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि इस आशय का फैसला श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की शनिवार को यहां हुई बैठक में लिया गया।
गत वर्ष विश्वव्यापी कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इस यात्रा के आयोजन को रद्द करना पड़ा था।
बोर्ड ने कहा है कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सुबह और शाम की आरती का लाइव टेलीकास्ट/ वर्चुअल दर्शन जारी रखेगा। इसके अलावा पारंपरिक अनुष्ठान पिछली बार की तरह होते रहेंगे।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष अमरनाथ यात्रा को पांच अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर में प्रभावी अनुच्छेद 370 और 35-ए को रद्द करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिये जाने के कारण बीच में ही रोकना पड़ा था।