![]() |
सरकार नियुक्तियों को लेकर बार-बार गलतियां कर रही :मध्यप्रदेश हाइकोर्ट
मप्र हाईकोर्ट ने बुधवार को राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर तल्ख टिप्पणी की। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने कहा, आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सैकड़ों फैसले हैं। इसके बावजूद सरकार नियुक्तियों में आरक्षण को लेकर बार-बार गलतियां कर रही है। हाईकोर्ट ने पीएससी परीक्षा के खिलाफ दायर एक याचिका की सुनवाई करते हुए यह कहा। कोर्ट ने अब इसकी सुनवाई 15 मार्च को करने का निर्देश दिया है।