प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगवाई कोरोना वायरस की वैक्सीन - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 1 मार्च 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगवाई कोरोना वायरस की वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगवाई कोरोना वायरस की वैक्सीन





भारत में चल रहे विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम का दूसरा चरण आज से प्रारंभ हो गया है,  दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ साथ गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45  वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन  लगाई जाएगी.


आज सुबह  स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AIIMS में वैक्सीन लगाकर देश की जनता को एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया, प्रधानमंत्री ने स्वयं ट्विटर पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी उन्होंने कहा कि- कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेज़ी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है। जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं। साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं!

गौरतलब है कि देशी वैक्सीन के प्रति भ्रम फैलाने वाली टिप्पणियां लोगों द्वारा  लगातार की गई थीं, विपक्ष के द्वारा प्रधानमंत्री को स्वयं वैक्सीन लगाने की चुनौती दी गई थी, आज प्रधानमंत्री के द्वारा स्वयं वैक्सीन लगवाकर विपक्ष के द्वारा दी गई चुनौती और साथ ही लोगों के मन में  वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार के भय को पूरी तरह से खत्म कर दिया है