कल होगा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जबलपुर आगमन
- जबलपुर में 6 और 7 मार्च को न्यायाधीशों के प्रशिक्षण पर देश भर के न्यायविद मंथन करेंगे। इस संगोष्ठी का आयोजन मप्र राज्य न्यायिक अकादमी द्वारा किया जा रहा है।
- विशेष अतिथि के रूप में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,CJI शरद अरविंद बोबडे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल आनंदी बेन और सीजेआई एसए बोबडे समेत देश की जानीमानी हस्तियों के आगमन को लेकर पूरे जिले में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। महामहिम के एयरपोर्ट आगमन से लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों तक पहुँचने वाले सभी मार्गों पर गुरुवार को डबल रिहर्सल की गई। वीआईपी मूवमेंट के दौरान टाइमिंग को लेकर हुई इस रिहर्सल में ट्रैफिक रोकने और खोलने के साथ हर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा गया। रिहर्सल के दौरान शहर की सड़कों पर वाहनों का काफिला दौड़ता दिखा और आसमान में हेलीकॉप्टर नजर आए।
एडीजी इंटेलिजेंस आदर्श कटियार ने पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। वहीं महामहिम के आगमन को लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के बीच नर्मदा के ग्वारीघाट तट का नजारा और भी आकर्षक हो गया है, वहीं हाईकोर्ट की ऐतिहासिक इमारत को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
नर्मदा तट पर की गई विशेष लाइटिंग
राष्ट्रपति के नर्मदा महाआरती में शामिल होने से पहले ग्वारीघाट के उमाघाट समेत आसपास के सभी घाटों पर विशेष साज-सजावट और लाइटिंग की गई है, जिसके कारण यहाँ का नजारा बेहद ही आकर्षक नजर आ रहा है।
उच्च न्यायालय को दी गई तिरंगे की आभा
महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ऐतिहासिक इमारत में साज-सज्जा से तिरंगे की ऐसी आभा दी गई है कि लोगों की निगाह वहीं टिकी रह जाती है।
चौकसी -रिंग राउंड कारकेड का मुआयना, इसके बाद हुई रिहर्सल
वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी इंटेलिजेंस आदर्श कटियार जबलपुर पहुँचे और रिहर्सल के दौरान रिंग राउंड कारकेड का मुआयना किया, वहीं उनके साथ संभागीय कमिश्नर बी. चंद्रशेखर, आईजी भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा वीआईपी वाहनों पर सवार होकर रिहर्सल में शामिल हुए।
आचार्याें-पुरोहितों सहित अधिकारियो कर्मचारियों की भी हुई COVID-19 जाँच
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भी महामहिम के कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह एहतियात बरती जा रही है। ड्राइवरों, अधिकारियों के साथ ही सभी का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है। महामहिम महाआरती में भी शामिल हो सकते हैं, इसलिए आरती में शामिल होने वाले सभी आचार्यों एवं पुरोहितों का भी कोविड टेस्ट किया गया है।
सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया की वीआईपी के कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, वहीं रूट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक दो बार रिहर्सल की गई। इसके अलावा जहाँ-जहाँ भी वीआईपी मूवमेंट होगा, वहाँ बल तैनात किया गया है।
राष्ट्रपति करेंगे संगोष्ठी का उद्घाटन, सीजेआई, राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
न्यायधानी जबलपुर में 6 और 7 मार्च को न्यायाधीशों के प्रशिक्षण पर देश भर के न्यायविद मंथन करेंगे। इस संगोष्ठी का आयोजन मप्र राज्य न्यायिक अकादमी द्वारा किया जा रहा है। आयोजन में देश भर की 24 न्यायिक अकादमियों के डायरेक्टर्स, अकादमियों के चेयरमैन और प्रभारी न्यायाधीश हिस्सा लेंगे। संगोष्ठी का उद्घाटन 6 मार्च को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया जाएगा। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीजेआई शरद अरविंद बोबडे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। संगोष्ठी का उद्देश्य देश भर में न्यायिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में चल रहे नवाचार को साझा करना है, इसके साथ ही न्यायाधीशों की कार्यकुशलता को बढ़ाकर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करना है।
नीलाम्बरी और श्वेताम्बरी गेस्ट हाउस में ठहरेंगे अतिथि
अतिविशिष्ट अतिथियों के ठहरने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के विश्राम गृह नीलाम्बरी और श्वेताम्बरी को 4 मार्च से 8 मार्च तक के लिए बुक किया गया था। रेलवे से जुड़े अधिकारी भुगतान को लेकर आनाकानी कर रहे थे, जिसके बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दोनों गेस्टहाउस को अधिग्रहित करने के आदेश जारी किए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो कार्रवाई की जाए।