Corona India Update :पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 14,989 नये मामले | महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 3 मार्च 2021

Corona India Update :पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 14,989 नये मामले | महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर

 महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर पहुंच गया है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 1477 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 80302 हो गयी है।


03 मार्च 2021

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में 1,768 की वृद्धि हुई है और इस महामारी से 98 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 56 लाख 20 हजार 749 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 14,989 नये मामले आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 39 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 13,123 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ आठ लाख 12 हजार 044 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 1768 बढ़ने से 1.70 लाख से अधिक हो गये हैं। इसी अवधि में 98 मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 57 हजार 346 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर घटकर 97.06 रह गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.52 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.41 फीसदी है।

Corona India Update :पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 14,989 नये मामले | महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर


महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर पहुंच गया है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 1477 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 80302 हो गयी है। राज्य में 6332 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.36 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 54 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,238 हो गया है।