Corona India Update : महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार वृद्धि |Continuous increase in active cases of corona in Maharashtra - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 5 मार्च 2021

Corona India Update : महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार वृद्धि |Continuous increase in active cases of corona in Maharashtra

 

महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार वृद्धि

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में फिर से सक्रिय मामलों में लगातार वृद्धि जारी है जबकि केरल में मामले घट रहे हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 2803 बढ़े हैं जिसके बाद यह संख्या 86,359 हो गई है। इस अवधि में केरल में कोरोना के सक्रिय मामले 1554 घटे हैं जिसके बाद यह संख्या घटकर 44,734 हो गई है।

इस दौरान महाराष्ट्र और केरल में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या सर्वाधिक 6135 और 4156 रही। इस वायरस से सबसे अधिक ठीक हाेने वाले राज्यों में महाराष्ट्र पहले और केरल दूसरे स्थान पर है।

Corona India Update : महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार वृद्धि |Continuous increase in active cases of corona in Maharashtra,


देश में पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत 24 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में 60 हुई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 16,838 नये मामले आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 73 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 13,819 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ आठ लाख 39 हजार 894 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 2906 बढ़ने से 1.76 लाख से अधिक हो गये हैं। इसी अवधि में 113 मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 57 हजार 548 हो गयी है।

विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य...................सक्रिय..........स्वस्थ........मौत

अंडमान-निकोबार--9---------4953-----62

आंध्र प्रदेश------ 871-------882275---7171

अरुणाचल प्रदेश--2--------- 16780---- 56

असम----------1626--------214894---1093

बिहार----------348--------260777---1543

चंडीगढ़ --------545-------- 21140-----355

छत्तीसगढ़ -------2990-------306693---3851

दादरा- नगर हवेली

दमन-दीव------- 6----------- 3400----- 2

दिल्ली--------- 1701--------627566----10915

गोवा---------- 639----------53775-----798

गुजरात--------2749---------264564---- 4412

हरियाणा -------1615---------266992-----3052

हिमाचल प्रदेश---540---------57406--------996

जम्मू-कश्मीर ----883--------123930-------1959

झारखंड-------- 486--------118552-------1091

कर्नाटक -------6147--------934639-----12350

केरल --------44734--------1020671------4255

लद्दाख-------- 43------------ 9651---------130

लक्षद्वीप-------115------------309----------1

मध्य प्रदेश----3308----------256116------3866

महाराष्ट्र------ 86359---------2049484-----52340

मणिपुर--------32------------28878------- 373

मेघालय-------13-------------13804--------148

मिजोरम-------18------------ 4400--------- 10

नागालैंड------15-------------12104----------91

ओडिशा-------774----------334838-------1917

पुड्डुचेरी ------166----------- 38959-------- 669

पंजाब -------6264---------173230-------5887

राजस्थान-----1509----------316631-------2788

सिक्किम ------32------------5987----------135

तमिलनाडु---- 3978----------836963-------12508

तेलंगाना------ 1963---------295970--------1639

त्रिपुरा ---------32-----------33001--------- 391

उत्तराखंड ------542---------95000---------1692

उत्तर प्रदेश-----2029---------593149-------8729

पश्चिम बंगाल---3236--------562412-------10273

कुल---------- 176319------10839894-----157548