मध्यप्रदेश में स्कूलों का नया समय
विद्यालयों के समय में परिवर्तन के संबंध में आदेश जारी
सत्र 2020- 21 में Covid-19 संक्रमण के कारण लगभग 6 माह तक विद्यालयों में नियमित कक्षाएं संचालित नहीं हो सकी हैं, जिससे सबसे ज्यादा क्षति विद्यार्थियों के अध्यापन कार्य को हुई है। विद्यार्थियों के अध्यापन की क्षतिपूर्ति हेतु विशेष प्रयासों की आवश्यकता है। सत्र की वार्षिक परीक्षाओं का समय भी अत्यन्त निकट है अतः विद्यार्थियों के अध्यापन की क्षतिपूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए समस्त शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों का समय परिवर्तित कर प्रातः 9.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जाता है।