बीजापुर नक्सली हमले के बाद किडनैप कोबरा जवान को नक्सलियों ने लौटाया
इससे पहले जवान को वापस लेने के लिए बस्तर की सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी गई थीं लेकिन उन्हें नक्सलियों ने लौटा दिया था और जवान राकेश्वर सिंह को रिहा करने से मना कर दिया था
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षा जवानों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद बंधक बनाए गए कोबरा के जवान राकेश्वर सिंह मनहास को आज नक्सलियों द्वारा रिहा कर दिया गया.
राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने बीजापुर हमले के बाद बंधक बना लिया था. आखिरकार लंबे समय के बाद जवान को गुरुवार शाम को वापस भेजा गया. इससे पहले जवान को वापस लेने के लिए बस्तर की सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी गई थीं लेकिन उन्हें नक्सलियों ने लौटा दिया था.
बीते बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी और कुछ पत्रकार नक्सलियों से मिलने के गए थे लेकिन नक्सली लीडर ने मुलाकात के बाद बंधक जवान राकेश्वर सिंह मनहास को रिहा करने से उस समय मना कर दिया था.
इसके पहले नक्सलियों द्वारा मंगलवार को एक पत्र जारी किया गया था जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा नामित किए गए मध्यस्थ को ही जवान लौटाने की बात कही थी.
बीजापुर में 3 अप्रैल को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद एवं 31 घायल हो गए थे और मुठभेड़ के बाद नक्सलियों द्वारा राकेश्वर सिंह मन्हास को किडनैप कर लिया गया था उसके बाद 5 अप्रैल को नक्सलियों द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें उन्होंने लापता जवान के उनके कब्जे में होने की बात कही थी इसके बाद उन्होंने बीते बुधवार को जवान की एक तस्वीर भी जारी की
.Jammu: Family of CRPF jawan Rakeshwar Singh Manhas celebrates after he was released by Naxals
— ANI (@ANI) April 8, 2021
"I have received official communication of his safe return. His health condition is good," says Meenu, the wife of CRPF jawan Rakeshwar Singh Manhas pic.twitter.com/nI4hOCmv3U