बीजापुर नक्सली हमले के बाद किडनैप कोबरा जवान को नक्सलियों ने लौटाया - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

बीजापुर नक्सली हमले के बाद किडनैप कोबरा जवान को नक्सलियों ने लौटाया

बीजापुर नक्सली हमले  के बाद किडनैप कोबरा जवान को नक्सलियों ने लौटाया 




इससे पहले जवान को वापस लेने के लिए बस्तर की सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी गई थीं लेकिन उन्हें नक्सलियों ने लौटा दिया था और जवान राकेश्वर सिंह को रिहा करने से मना कर दिया था 


 छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षा जवानों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद बंधक बनाए गए कोबरा के जवान राकेश्वर सिंह मनहास को आज  नक्सलियों द्वारा रिहा कर दिया गया.



राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने बीजापुर हमले के बाद बंधक बना लिया था. आखिरकार लंबे समय के बाद जवान को गुरुवार शाम को वापस भेजा गया. इससे पहले जवान को वापस लेने के लिए बस्तर की सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी गई थीं लेकिन उन्हें नक्सलियों ने लौटा दिया था.


बीते बुधवार को  सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी  और कुछ पत्रकार नक्सलियों से मिलने के गए थे लेकिन नक्सली लीडर ने मुलाकात के बाद बंधक जवान राकेश्वर सिंह मनहास को रिहा करने से उस समय मना कर दिया था. 

 

इसके पहले नक्सलियों द्वारा मंगलवार को एक पत्र जारी किया गया था  जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा नामित किए गए मध्यस्थ को ही जवान लौटाने  की बात कही थी. 



बीजापुर में  3 अप्रैल को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद एवं 31 घायल हो गए थे  और मुठभेड़ के बाद नक्सलियों द्वारा राकेश्वर सिंह मन्हास को किडनैप कर लिया गया था  उसके बाद 5 अप्रैल को नक्सलियों द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें उन्होंने लापता जवान के उनके कब्जे में होने की बात कही थी इसके बाद उन्होंने बीते बुधवार को जवान की एक तस्वीर भी जारी की