Fact Check- पुलिस अधिकारी द्वारा एक युवक और फिर युवती को गोली मारने के दावे की क्या है सच्चाई ? - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

Fact Check- पुलिस अधिकारी द्वारा एक युवक और फिर युवती को गोली मारने के दावे की क्या है सच्चाई ?

Fact Check- पुलिस अधिकारी द्वारा एक युवक और फिर युवती को गोली मारने के दावे की क्या है सच्चाई ?





सोशल मीडिया  पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने मामूली विवाद में  पहले एक युवक और फिर उसकी दोस्त के सीने में गोली मार दिया।

कुछ जगह यह दावा उत्तर प्रदेश पुलिस के नाम से किया जा रहा है तो कुछ जगह मध्य प्रदेश पुलिस के नाम से.


Fact Check 

इस वीडयो और उसके साथ किये दावे की जांच करने के दौरान हमारी नजर उत्तर प्रदेश की पुलिस के एक  अधिकारी राहुल श्रीवास्तव के ट्वीट पर पड़ी जिसमे वे सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावों की पोल खोल रहे हैं 


उत्तर प्रदेश में आतंकवाद निरोधी दस्ते के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि इस वीडियो से भ्रम और पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं, उन्होंने आगे कहा कि फैक्ट चेक के बाद पता चला है कि यह वीडियो हरियाणा के करनाल में एक कैफे के बाहर शूट की गई एक वेब सीरीज का हिस्ता है। करनाल स्थित "फ्रेंड्स कैफे" के मैनेजर ने भी इसकी पुष्टि की है।      

 

आपको बता दें कि वायरल वीडियो में एक युवक और पुलिस वाले के बीच लड़ाई होती है जिसके बाद वह उसे धक्का देता है। चंद सेकंड के भीतर, वह अपनी बंदूक निकाल लेता है और उस आदमी के सीने में मारता है। इसके बाद वही खड़ी लड़के की दोस्त रोने लगती है और उसके बगल में बैठ जाती है। इसके बाद पुलिस अधिकारी उसे भी गोली मार देता है।

 इस वीडियो के साथ साथ पुलिस अधिकारियों ने शूटिंग की दूसरी क्लिप शेयर की है जिसमें साफ़ दिख रहा है कि  गोली मारने का यह सीन एक वेब सीरीज की शूटिंग का हिस्सा है



इस वीडियो को सहारा लेकर कुछ लोगों ने ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के साथ साथ मध्यप्रदेश पुलिस को ट्रोल करने की कोशिश की। 

हालांकि फैक्ट चेक करने पर सोशल मीडिया में किये जा रहे दावों की हवा निकल गई। 

इस प्रकार हमने पाया कि वीडियो के साथ किए जा रहे दावे झूठे हैं तथा यह वीडियो एक बेब सीरीज का हिस्सा है वास्तविक नहीं.