ताउते तूफानः नौसेना ने बॉम्बे हाई के पास से 177 लोगों को निकाला | Cyclone News Update - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 18 मई 2021

ताउते तूफानः नौसेना ने बॉम्बे हाई के पास से 177 लोगों को निकाला | Cyclone News Update

 

ताउते तूफानः नौसेना ने बॉम्बे हाई के पास से 177 लोगों को निकाला | Cyclone News Update

भारतीय नौसेना ने मंगलवार को कहा कि बॉम्बे हाई आयल फील्ड के पास से नौका पी305 से अब तक 177 लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।

नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, “ नौसेना हेलिकॉप्टर द्वारा राहत एवं बचाव के तीन अभियान पूरा किये गये। आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता एमवी ऑफशोर एनर्जी और एमवी अहाल्या के साथ अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपना अभियान जारी रखा गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना ने आज सुबह राहत एवं बचाव कार्य को और तेज किया।

प्रवक्ता ने मुताबिक 17 मई रात 11 बजे तक बॉम्बे हाई आयल फील्ड से नौका पी 304 से 60 लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। विकट समुद्री स्थिति होने के बावजूद 42 लोगों को आईएनएस कोच्चि तथा 18 लोगों को एनर्जी स्टार पोत द्वारा रात में अभियान चलाकर बाहर निकाल गया।

एक अन्य अभियान में आईएनएस कोलकाता ने वारा प्रभा पोत के जीवनरक्षक बेड़े से दो लोगों को सुरक्षित निकाला।