सऊदी अरब के ऑक्सीजन टैंकरों पर रिलायंस के स्टीकर वाले वायरल वीडियो का क्या है सच!!
विभिन्न सोशल साइट्स पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब द्वारा भेजी गई थी ऑक्सीजन वाले टैंकरों में रिलायंस अपने स्टिकर लगाकर सऊदी अरब द्वारा भेजी गई सहायता को अपने नाम से प्रचारित कर रहा है, वीडियो में दिख रहा है कि तीन युवक एक टैंकर पर चढ़कर उस पर रिलायंस का स्टीकर चिपका रहे हैं।
क्या दावे किए जा रहे हैं वायरल पोस्ट में?
सोशल मीडिया साइट्स ट्विटर तथा फेसबुक पर विभिन्न दावे किए जा रहे हैं जिन्हे आप इन पोस्ट में देख सकते हैं
क्या है सच ?
ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन में स्पेशल टैंकर ( क्रायोजेनिक) उपयोग में लाए जाते हैं, देश में बढ़ी ऑक्सीजन की मांग की पूर्ति करने के लिए रिलायंस द्वारा सऊदी अरब, जर्मनी, बेल्जियम, नीदरलैंड्स और थाईलैंड से खाली क्रायोजेनिक टैंकर एअरलिफ्ट करके भारत लाए गए हैं, कंपनी ने यह टैंकर लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए लिये हैं, वायरल वीडियो उस समय शूट किया गया था, जब यह टैंकर एयरपोर्ट पहुंचे थे और इन्हें जामनगर रिफाइनरी पहुंचाने से पहले इन पर स्टीकर लगाए गए थे।
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावों की जांच के लिए हमने रिलायंस इंडस्ट्रीज पारादीप में सफाई की जा रही है जल के बारे में रिसर्च की, जिसमें हमें कई मीडिया रिपोर्ट मिली जिसमे बताया गया की रिलाइंस इंडस्ट्री अपनी जामनगर रिफाइनरी में मेडिकल ग्रेड लिक्विड ऑक्सीजन बना रहा है और उसे देश भर में सप्लाई कर रहा है.
इसके अतिरिक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा की गई प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि कंपनी रोज 1000 MT ऑक्सीजन का उत्पादन कर रही है, और इसके साथ ही अकेले अप्रैल 2021 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 15000MT ऑक्सीजन की पूरे भारत में फ्री सप्लाई की है
.#RelianceIndustries now produces over 1000 MT of medical grade liquid oxygen per day — over 11% of India’s total production – meeting the needs of nearly every one in ten patients. #CoronaHaaregaIndiaJeetega pic.twitter.com/C8RXTMDGZ3
— Reliance Foundation (@ril_foundation) May 1, 2021
आगे अपनी पड़ताल में हमने पाया कि सऊदी अरब द्वारा भारत को 80MT ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई थी, किसके बारे में सऊदी अरब में स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा ट्वीट किया गया था, इस ट्वीट में देखा जा सकता है की सऊदी अरब द्वारा भेजे गए टैंकर वायरल वीडियो में दिख रहे टैंकरों से बिल्कुल अलग है
Embassy of India is proud to partner with Adani group and M/s Linde in shipping much needed 80MT liquid oxygen to India. Our hearfelt thanks to Ministry of Health Kingdom of Saudi Arabia for all their help, support and cooperation.@MEAIndia @drausaf @SaudiMOH @HMOIndia pic.twitter.com/6j8NuGwtCB
— India in Saudi Arabia (@IndianEmbRiyadh) April 24, 2021
इस तरह हमने अपने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे गलत हैं, रिलायंस प्रतिदिन 1000MT ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहा है जिसकी पूरे देश में सप्लाई हेतु विभिन्न देशों से क्रायोजेनिक टैंकर एअरलिफ्ट करके भारत लाये गए हैं.