घर के मुखिया की मृत्यु पर परिवार को 5000 रुपए प्रति माह देगी मध्य प्रदेश सरकार.
• कोरोना महामारी में विभिन्न परिवारों के मुखिया की मौत को ध्यान में रख कर लिया गया है यह फैसला.
• ऐसे परिवार जिनमे आजीविकोपार्जन करने वाला कोई नहीं बचा उन्हे 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जायेगी
देशभर में कोरोना के प्रकोप के कारण जहां परिवार बिखर गए हैं कुछ ने अपने बुढ़ापे की सहारे की लाठी खोई है, कुछ ने पालकों की छाया खोई है, इन बातों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि ऐसे परिवारों को जिनके घर में आजीविकोपार्जन करने वाला कोई नहीं बचा उन्हे 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जायेगी
इसके अतिरिक्त ऐसे बच्चों की शिक्षा का निशुल्क प्रबंध सरकार द्वारा किया जाएगा। परिवार को राशन भी उपलब्ध कराया जाएगा, राशन की पात्रता ना होने पर भी ऐसे परिवारों को राशन उपलब्ध कराई जाएगी, परिवारों के सदस्यों को सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज के काम-धंधे के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे बच्चे एवं परिवार जिन्होंने अपने अभिभावकों को खो दिया हैऐसे बच्चों और परिवारों का सहारा हम हैं, हमारी सरकार है
कोरोना महामारी ने कई परिवारों को तोड़ कर रख दिया है, कुछ ने अपने बुढ़ापे की सहारे की लाठी खोई है, कुछ ने पालकों की छाया खोई है। इसलिए, हमने तय किया है कि ऐसे परिवारों को जिनके घर में आजीविकोपार्जन करने वाला कोई नहीं बचा उन्हे 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन शासन द्वारा दी जाएगी: CM pic.twitter.com/MJZUjrMNSE
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 13, 2021