SBN महाविद्यालय, बड़वानी ने कोविड केयर सेंटर हेतु दिये 1 लाख रु. और 4 वाटर कूलर. - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 9 मई 2021

SBN महाविद्यालय, बड़वानी ने कोविड केयर सेंटर हेतु दिये 1 लाख रु. और 4 वाटर कूलर.

SBN महाविद्यालय, बड़वानी ने कोविड केयर सेंटर हेतु दिये 1 लाख रु. और 4 वाटर कूलर.




बड़वानी जिले में कोरोना के  खिलाफ चल रही जंग में  शासन प्रशासन के साथ-साथ  समाजसेवी संस्थाएं एवं आम नागरिक भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इसी क्रम में बड़वानी स्थिति  शासकीय शहीद भीमा नायक महाविद्यालय ने  जिला कलेक्टर को 1 लाख रुपए की सहायता राशि रेडक्रास सोसायटी में दान स्वरूप सौंपी है।

इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा कोविड केयर सेंटर आशाग्राम को 2 वाटर कूलर एवं महाविद्यालय परिसर में कोविड वैक्सीनेशन हेतु बनाये गये दोनों केन्द्र हेतु 1-1 वाटर कूलर भेंट किया है। 

 

उक्त सामग्री एवं राशि भेंट करने के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एनएल गुप्ता, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर एन शुक्ला, एनसीसी आफिसर डॉ. मुन्ना आर्य, रासेयो के जिला संगठक डॉ. आरएस मुजाल्दा, कोविड केयर सेंटर के प्रभारी श्री सचिन दुबे उपस्थित थे।