प्रदेश में बदले वैक्सीनेशन के नियम : 18 से 44 साल के लोगों के लिए अब जरुरी नहीं होगा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट टीके के लिए सरकारी सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे
![]() |
Representative Image |
भोपाल : प्रदेश सरकार ने 18-44 वर्ष आयु के लोगों के वैक्सीनेशन के नियम में बड़ा बदलाव किया है अब इस एज ग्रुप के लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरुरत नहीं हैं,
नए नियम के अनुसार अब लोग वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे और अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। ये सुविधा फिलहाल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर दी जाएगी।
वैक्सीनेशन के लिए ज्यादा सुविधा
--
18+ वाले भी अब टीकाकरण केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन करवाकर अब सीधे टीकाकरण करवा सकेंगे। अभी यह सुविधा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए ही उपलब्ध थी।#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/llEBO6UyGe
मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने राज्यों को यह छूट दी है कि वे वैक्सीन की उपलब्धता और व्यवस्था के अनुसार ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन का सिस्टम लागू कर सकते हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक राज्य ऑन-साइट यानी मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू कर सकते हैं। यह राज्यों पर है कि वे अपने यहां ये सुविधा शुरू करते हैं या नहीं लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने यह सुविधा दे दी है।
वैक्सीन के वेस्टेज को रोकने के लिए नियम में किया गया है बदलाव
कई जगह ऐसी खबरें आ रही थी कि लोग वैक्सीन का स्लॉट बुक करने के बाद भी वैक्सीन सेंटर नहीं जा रहे थे, जैसे वैक्सीन वेस्टेज के मामले बढ़ रहे थे जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है.
45 वर्ष से ज्यादा उम्र के हमारे कई भाई-बहन वैक्सीन लगवाने के लिए उत्सुक नहीं है। कई स्थानों पर जितनी डोज उपलब्ध है, वह भी नहीं लग पा रही है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 24, 2021
18+ लोगों में उत्साह है,लेकिन सभी जगह यह भी समान नहीं है। अत: वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता के लिए भी हम अभियान चलायेंगे। #MPFightsCorona https://t.co/zcuSVpMy3I pic.twitter.com/0GXKTLZgj6
स्लॉट बुक करने में लोगों को आ रही थी समस्या
वैक्सीन के स्लॉट बुक कराने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना पड़ता था जिस कारण ऐसे लोग जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है वे वैक्सीन का स्लॉट बुक नहीं करा पा रहे थे, जिस कारण लोग वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे थे.