प्रदेश में बदले वैक्सीनेशन के नियम : 18 से 44 साल के लोगों के लिए अब जरुरी नहीं होगा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट टीके के लिए सरकारी सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 25 मई 2021

प्रदेश में बदले वैक्सीनेशन के नियम : 18 से 44 साल के लोगों के लिए अब जरुरी नहीं होगा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट टीके के लिए सरकारी सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे

प्रदेश में बदले वैक्सीनेशन के नियम : 18 से 44 साल के लोगों के लिए अब जरुरी नहीं होगा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट  टीके के लिए सरकारी सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे


Representative Image



भोपाल : प्रदेश सरकार ने 18-44 वर्ष आयु के लोगों के वैक्सीनेशन के नियम में बड़ा बदलाव किया है अब इस एज ग्रुप के लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरुरत नहीं हैं, 

नए नियम के अनुसार अब लोग  वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे और अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। ये सुविधा फिलहाल सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर दी जाएगी।

मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने राज्यों को यह छूट दी है कि वे वैक्सीन की उपलब्धता और व्यवस्था के अनुसार ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन का सिस्टम लागू कर सकते हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक राज्य ऑन-साइट यानी मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू कर सकते हैं। यह राज्यों पर है कि वे अपने यहां ये सुविधा शुरू करते हैं या नहीं लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने यह सुविधा दे दी है।


वैक्सीन के वेस्टेज को रोकने के लिए नियम में किया गया है बदलाव 

कई जगह ऐसी खबरें आ रही थी कि लोग वैक्सीन का स्लॉट बुक करने के बाद भी वैक्सीन सेंटर नहीं जा रहे थे,  जैसे वैक्सीन वेस्टेज के मामले बढ़ रहे थे जिसको देखते हुए  केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है.






स्लॉट बुक करने में लोगों को आ रही थी समस्या

वैक्सीन के स्लॉट  बुक कराने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना पड़ता था जिस कारण ऐसे लोग जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है वे वैक्सीन का स्लॉट बुक नहीं करा पा रहे थे, जिस कारण लोग वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे थे.