बारामूला सोपोर में आंतकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़
श्रीनगर, 04 मई
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में मंगलवार को आंतकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोपोर के नातीपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान समूह, 22 राष्ट्रीय राइफल्स तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
सुरक्षा बल के जवान जब एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे तभी पहले से छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।
इस घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए घटनास्थल एवं इसके आस पास के इलाकों में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है।