अनंतनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये
11 मई
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले
में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की
मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस के
विशेष अभियान समूह ने सुबह अनंतनाग से करीब 30 किलोमीटर दूर वैलू कोकरनाग के जंगल
इलाकों में संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान छेड़ा। वैलू में सभी निकासी स्थलों को
सील करने के बाद सुरक्षा बल के जवान लक्षित इलाके की ओर बढ़ रहे थे , तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने अंधाधुंध
गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी। दोनों
पक्षों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये।
उन्हाेंने बताया कि किसी कानून एवं व्यवस्था की
गड़बड़ी को रोकने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल और पुलिसकर्मियों को तैनात
किया गया है।
अंतिम रिपोर्ट मिलने तक इलाके में तलाश अभियान जारी था।