बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कोरोना पॉज़िटिव
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपने पेज में यह खुलासा किया है।
कंगना ने लिखा , “ मैं पिछले कुछ दिनों से काफी थकान और कमजोर महसूस कर रही थी। मेरी आंखों में हल्की जलन भी हो रही थी। हिमाचल जाने से पहले मैंने कल कोरोना जांच करवायी। आज मिली रिपोर्ट में मेरे पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। मैंने स्वयं क्वारंटीन कर लिया है। मुझे इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा है।”
उन्होंने आगे लिखा , “ अब मुझे पता चल गया है और मैं इसे खत्म कर दूंगी। आप लोग इसे अपने ऊपर हावी होने मत दें। अगर आप इससे डरेंगे तो ये आपको और डराएगा। चलो इस कोरोना वायरस को हराते हैं। ये कुछ और नहीं है बस एक छोटे समय का फ्लू है जिसे खूब ताकत मिलने लोगों को डरा रहा है। हर हर महादेव ।”