रेमडेसिविर इंजेक्शन ला रहा विमान ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त, रनवे से फिसला ।MP Breaking - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 7 मई 2021

रेमडेसिविर इंजेक्शन ला रहा विमान ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त, रनवे से फिसला ।MP Breaking

 रेमडेसिविर इंजेक्शन ला रहा विमान ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त, रनवे से फिसला


रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहा मध्यप्रदेश सरकार का एक विमान ग्वालियर हवाईअड्डे पर गुरुवार रात उतरते समय तकनीकी खराबी की वजह से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान के पायलट एवं सह-पायलट को हादसे में मामूली चोटें आई हैं।
 

ग्वालियर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि हादसा ग्वालियर के महाराजपुर हवाईअड्डे पर गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। उन्होंने कहा कि यह विमान उतरते वक्त रनवे से थोड़ा-सा फिसल गया।

रेमडेसिविर इंजेक्शन ला रहा विमान ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त, रनवे से फिसला


सांघी ने बताया कि पायलट एवं सह पायलट को मामूली चोटें आई हैं। वे दोनों सुरक्षित हैं और इंजेक्शन भी सुरक्षित हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शनों की प्रदेश में चल रही कमी के चलते जल्द से जल्द कोरोनावायरस कोविड-19 के मरीजों को यह इंजेक्शन मुहैया कराने के लिए इस विमान को सेवा में लगाया था।