मध्य प्रदेश अनुकंपा नियुक्ति : इन 12 लोगों को मिला अनुकम्पा नियुक्ति पत्र | MP Anukampa Niyukit - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 18 जून 2021

मध्य प्रदेश अनुकंपा नियुक्ति : इन 12 लोगों को मिला अनुकम्पा नियुक्ति पत्र | MP Anukampa Niyukit

 

मध्य प्रदेश अनुकंपा नियुक्ति : इन 12 लोगों को मिला अनुकम्पा नियुक्ति पत्र

मध्य प्रदेश अनुकंपा नियुक्ति : इन 12 लोगों को मिला अनुकम्पा नियुक्ति पत्र | MP Anukampa Niyukit



पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने अपने कोरोना प्रभार के जिले बड़वानी में मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना के तहत 12 कर्मियों की मृत्यु के उपरांत उनके पात्र परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति-पत्र सौंपा। इनमें से 7 राजस्व विभाग, 4 आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था और एक उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित हैं। श्री पटेल ने कहा कि नियुक्ति मिलने से मृतक के परिजनों को जीवन-यापन में होने वाली कठिनाईयों से राहत मिलेगी। उन्होंने परिजनों से कहा इसके बाद भी यदि उन्हें कोई समस्या हो, तो उन्हें बताएँ।

 

मंत्री श्री पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पानियुक्ति योजना के तहत श्री विनोद पिता स्व. श्री गोविंद डावर को तहसील कार्यालय राजपुर में सहायक ग्रेड-3 के पद पर, श्री शुभम पिता स्व. श्री नारायण सोलंकी को तहसील कार्यालय ठीकरी में सहायक ग्रेड-3, श्री राहुल पिता स्व. श्री तुलसीराम मुजाल्दे को कलेक्टरेट कार्यालय बड़वानी में सहायक ग्रेड-3, श्री संजय पिता स्व. श्री मंशाराम बड़ोले को कलेक्टरेट कार्यालय बड़वानी में सहायक ग्रेड-3, श्री स्वप्निल पिता स्व. श्री शंकरलाल बमनका को तहसील कार्यालय निवाली में सहायक ग्रेड-3,श्री राहुल पिता स्व. श्री मेवा खोटे को तहसील कार्यालय अंजड़ में सहायक ग्रेड-3, श्री सचिन पिता स्व. श्री शांतिलाल चौहान को तहसील कार्यालय सेंधवा में सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्त किया गया है।

 

कुमारी कृतिका पिता स्व. श्री मुकुंद सुल्ताने को शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय बड़वानी में प्रयोगशाला परिचारक, श्री आशीष पिता स्व. श्री राकेश वर्मा को आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था तलवाड़ा बुजुर्ग में संविदा कनिष्ठ विक्रेता, श्री गोविंद पिता स्व. श्री कैलाश बरड़े को आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था निवाली में संविदा कनिष्ठ विक्रेता, श्री चंदन पिता स्व. श्री विजयसिंह चौहान को आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था राजपुर में भृत्य, श्रीमती शर्मिला यादव पति स्व. श्री प्रमोद यादव को आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बड़वानी में संविदा कनिष्ठ विक्रेता के पद पर नियुक्त किया गया है। श्री अश्विन पिता स्व. श्री गोरेलाल रोमड़े को आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मालवन में संविदा कनिष्ठ विक्रेता के पद पर नियुक्त किया गया है।