मध्य प्रदेश में अब तक 2 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोजेज लगे | MP Vaccination Updates - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 28 जून 2021

मध्य प्रदेश में अब तक 2 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोजेज लगे | MP Vaccination Updates

 

मध्य प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोजेज लगे

मध्य प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोजेज लगे | MP Vaccination Updates


 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेरणा और नेतृत्व में जन-भागीदारी से प्रदेश में चल रहे टीकाकरण महाअभियान के पाँचवें दिन सोमवार को दोपहर दो बजे तक 2 लाख 90 हजार 38 कोरोना वैक्सीन के डोजेज लगे हैं। अब तक मध्यप्रदेश में दो करोड़ एक लाख 6 हजार 995 कोरोना वैक्सीन की डोजेज लग चुके है। यह मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा नागरिकों, विभिन्न संगठनों, टीकाकरण प्रेरकों, गणमान्य व्यक्तियों, फ्रन्ट लाइन वर्कर्स, धर्मगुरूओं, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और आपदा प्रबंधन समितियों के सदस्यों से लगातार संवाद के फलस्वरूप प्रदेश में टीकाकरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बना है। समाज के महत्वपूर्ण व्यक्तियों, कार्यकर्ताओं, जन-प्रतिनिधियों में प्रेरित होकर और स्व-प्रेरणा में लोग टीकाकरण के लिये उत्साहित हुये हैं। उनमें वैक्सीन के प्रति भ्रम तथा भय दूर हुआ है। उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाने में सुरक्षा का अहसास हो गया है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में टीकाकरण के लिये उत्साह है। वे टीकाकरण केन्द्र पहुँचकर टीका लगवा रहे हैं।