IMA से उठी आवाज कन्वर्शन एजेंडा चलाने के आरोपों के चलते IMA अध्यक्ष जॉन ऑस्टिन जयलाल को पद से हटाने की मांग.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और स्वामी रामदेव के बीच चल रहे विवाद मैं जहां IMA स्वामी रामदेव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है और कई डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वही अब इस मामले में IMA के अध्यक्ष जॉन ऑस्टिन जयलाल की मुसीबतें भी बढ़ती नजर आ रही हैं, जहां पहले दिल्ली कोर्ट ने कोरोना मरीजों को कन्वर्ट करने की बात को लेकर जॉन ऑस्टिन जयलाल को समन भेजा था, अब वहीं IMA के सदस्य और वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. जितेंद्र नागर ने IMA की गवर्निंग बॉडी को पत्र लिखकर IMA की अध्यक्ष पर कार्रवाही की बात कही है.
#BREAKING Today Hon Dwarka Dist Court issued summons against Dr J A Jayalal @jayalal10, president IMA @IMAIndiaOrg for his article emphasizing to convert patients to Christianity.
Adv Sanjeev Uniyal @sanjeev_uniyal n Dhawal Uniyal filed court suit for Mr Rohit Jha++ pic.twitter.com/eddalh6HfJ
IMA गवर्निंग बॉडी को लिखे अपने पत्र में डॉक्टर जितेंद्र नागर ने कहा कि IMA के अध्यक्ष द्वारा कन्वर्शन एजेंडा चलाने के कारण IMA छवि को नुकसान पहुंच रहा है, इसलिए IMA एक समिति बनाकर IMA अध्यक्ष पर लगे आरोपों की जांच की जाए और जब तक वह आरोपों से दोषमुक्त नहीं हो जाती उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जाए.
डॉ जितेंद्र नागर द्वारा लिखा गया पत्र एवं फेसबुक पोस्ट |