राष्ट्रपति ने श्री अनूप चंद्र पाण्डेय को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया
राष्ट्रपति ने श्री अनूप चंद्र पाण्डेय, आईएएस (से.नि.) (उत्तरप्रदेश संवर्ग)
को भारत निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है। कार्यभार
संभालने की तारीख से उनका कार्यकाल प्रभावी होगा। इस सम्बंध में एक अधिसूचना विधि
एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग ने कल जारी की थी।
अनूप चंद्र पाण्डेय कौन हैं
उत्तर प्रदेश काडर के पूर्व आईएएस
अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय को मंगलवार को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया।कानून
मंत्रालय के विधायी विभाग ने कहा कि राष्ट्रपति ने 1984 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी
पांडेय को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के रूप
में सुनील अरोड़ा का कार्यकाल 12 अप्रैल
को पूरा हो गया था। इसके बाद से निर्वाचन आयुक्त का एक पद रिक्त था। सुशील चंद्रा
सीईसी हैं, जबकि राजीव कुमार अन्य निर्वाचन आयुक्त
हैं।