Fact Check : ट्रांजैक्शन से पहले ATM पर दो बार Cancel बटन दबाने से पिन नहीं होता चोरी ? - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 13 जून 2021

Fact Check : ट्रांजैक्शन से पहले ATM पर दो बार Cancel बटन दबाने से पिन नहीं होता चोरी ?

 Fact Check : ट्रांजैक्शन से पहले ATM पर दो बार Cancel बटन दबाने से पिन नहीं होता चोरी ?

Fact Check : ट्रांजैक्शन से पहले ATM पर दो बार Cancel बटन दबाने से पिन नहीं होता चोरी ?



सोशल मीडिया (Social Media) पर एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कहा गया है कि ट्रांजैक्शन से पहले एटीएम (ATM) पर दो बार ‘cancel’ बटन दबाने से पिन (PIN) चोरी को रोका जा सकता है. पोस्ट में कहा गया है कि यह दावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किया है. पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) में यह दावा गलत पाया गया है. आरबीआई की ओर से ऐसा कोई मैसेज जारी नहीं किया गया है.

पीआईबी फैक्ट चेक नाम से सरकारी संस्था प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की एक फैक्ट चेक टीम है. यह विंग सरकार से जुड़ी भ्रामक खबरों और सूचनाओं की सच्चाई बताती है, ताकि लोग गलतफहमी में न रहें. इसने इस खबर की जांच-पड़ताल की तो पता चला कि ये बयान फेक है और यह RBI द्वारा जारी नहीं किया गया है.