प्रबंधक निलंबित एवं मीटर रीडरों की सेवाएँ समाप्त | MP Employee suspended - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 21 जून 2021

प्रबंधक निलंबित एवं मीटर रीडरों की सेवाएँ समाप्त | MP Employee suspended

 

कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में एक प्रबंधक निलंबित, 7 मीटर रीडरों की सेवाएँ समाप्त

मध्यप्रदेश कर्मचारी निलंबन  : प्रबंधक निलंबित एवं  मीटर रीडरों की सेवाएँ समाप्त | MP  Employee suspended



मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने संचारण संधारण वृत्त मुरैना अंतर्गत दत्तपुरा जोन में पदस्थ प्रबंधक श्री शैलेन्द्र मिहौलिया को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री मिहौलिया का निलंबन अवधि में मुख्यालय संभागीय कार्यालय सबलगढ़ रखा गया है।

इसी प्रकार सेवाप्रदाता एजेंसी के माध्यम से संचारण संधारण मुरैना-एक संभाग अंतर्गत 7 मीटर रीडरों को स्पॉट बिलिंग, मीटर रीडिंग कार्य में लापरवाही, रीडिंग नहीं लेने, आदेशों की अव्हेलना एवं कंपनी को राजस्व हानि पहुँचाने के कारण सेवा से पृथक कर दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि सेवाप्रदाता एजेंसी के माध्यम से मुरैना वृत्त के गणेशपुरा जोन में कार्यरत मीटर रीडर श्री दिनेश श्रीवास, श्री नवल धाकड़, दत्तपुरा जोन में कार्यरत मीटर रीडर श्री मनोज श्रीवास, श्री नीरज यादव, मुरैना शहर में कार्यरत मीटर रीडर श्री शिशुपाल परिहार, श्री सतीश धाकड़ एवं श्री ऋषी शर्मा की सेवाएँ समाप्त कर दी गई हैं।