योगदिवस 2021 पर डाक विभाग जारी करेगा विशेष कैंसिलेशन
नई दिल्ली 18 जून
भारतीय डाक 21 जून को आयोजित हो रहे सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व को
प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष कैंसिलेशन जारी करने जा रहा है।
डाक विभाग ने आज यहां बताया कि विशेष पहल सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस स्मृति स्वरूप की जा रही है। विगत कई वर्षों से योग तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस फिलेटलिक के लिए लोकप्रिय विषय रह चुके हैं।
योगदिवस पर जारी किए गए डाक टिकट
वर्ष 2015 में डाक विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 2 डाक टिकटों का एक सेट तथा एक लघु पत्रक जारी किए गए थे।
वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सूर्य नमस्कार पर स्मृति डाक टिकट जारी की गई थी।
वर्ष 2017 में संयुक्त राष्ट्र प्रशासन द्वारा
अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस के अवसर पर न्यूयॉर्क में 10 योग आसनों को दर्शाती डाक टिकटो का एक सेट जारी किया गया था।