राजस्थान की प्रमुख एतेहासिक स्मारक | Rajsthan Ki Pramukh Smarak - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 31 मई 2024

राजस्थान की प्रमुख एतेहासिक स्मारक | Rajsthan Ki Pramukh Smarak

 

राजस्थान की प्रमुख एतेहासिक स्मारक 

राजस्थान की प्रमुख एतेहासिक स्मारक | Rajsthan Ki Pramukh Smarak



  • राजस्थान में अनेक स्थलों से प्राप्त भवनदुर्गमंदिरस्तूपस्तम्भ आदि से तत्कालीन सामाजिकधार्मिक एवं सांस्कृतिक इतिहास की जानकारी प्राप्त होती है।
  • हड़प्पा संस्कृति से संबंद्ध उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिल में कालीबांगा के पुरातात्विक उत्खनन में अनेक भग्नावशेष प्राप्त हुए हैजिनसे तत्कालीन सामाजिकधार्मिक जीवन पर प्रकाश पड़ता है। 
  • राजस्थान दुर्गों के कारण प्रसिद्ध है। यहां अनेक भव्य एवं कलात्मक मंदिर है। 
  • विराटनगर मे बीजक पहाड़ी पर मौर्ययुगीन बौद्ध स्थापत्य के पुरावशेषक्षेत्र मे बौद्ध केन्द्र का होना सिद्ध करते है। 
  • हर्ष माता का मंदिर (आभानेरी)देव सोमनाथ का मंदिर (सोम नदी के तट पर)सास बहु का मंदिर (नागदा)देलवाडा का मंदिर (आबू) पुष्करचित्तौड़ एवं झालरापाटन के सूर्य मंदिरकिराडू और ओसियाँ के मंदिर बाडोली एवं दरा के मंदिर अपने समय की सभ्यताधार्मिक विश्वास तथा शिल्प कौशल को अभिव्यक्त करते है। 
  • राजस्थान की मध्ययुगीन इमारतेजिनमें भग्नावशेषदुर्गराजप्रसाद आदि सम्मिलित हैसे भी इतिहास विषयक जानकारी प्राप्त होती है। चितौडगढ़कुम्भलगढ़गागरोनरणथम्भोरआमेरजालौरजोधपुरजैसलमेरआदि दुर्ग सुरक्षा व्यवस्था पर ही प्रकाश नहीं डालते बल्कि उस समय के राजपरिवार तथा जन साधारण के जीवन स्तर को भी अभिव्यक्त करते है।