शासकीय महाविद्यालयों में 450 नए पदों का सृजन | New Post in MP Govt. Colleges 2021 - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 13 जुलाई 2021

शासकीय महाविद्यालयों में 450 नए पदों का सृजन | New Post in MP Govt. Colleges 2021

 New Post in MP Colleges 2021
169 शासकीय महाविद्यालयों में 450 नए पदों का सृजन
New Post in MP Colleges 2021 169 शासकीय महाविद्यालयों में 450 नए पदों का सृजन


    

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हाल ही में आयोजित कैबिनेट में 169 शासकीय महाविद्यालयों के लिए सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल और क्रीड़ाधिकारी के 450 नए पद सृजित किए गए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इन पदों की स्वीकृति के बाद काफी हद तक सहायक प्राध्यापकों एवं अन्य पदों की पूर्ति की जा सकेगी। आगामी सत्र से इन महाविद्यालयों में सुचारू रूप से पढ़ाई का संचालन हो सकेगा। उन्होंने बताया कि सहायक प्राध्यापक के 370, क्रीड़ाधिकारी के 40 और ग्रंथपाल के 40 पद स्वीकृत किए गए हैं। इस प्रकार उच्च शिक्षा विभाग में अब सहायक प्राध्यापकों के 9432, ग्रंथपाल के 527 और क्रीड़ाधिकारी के 487 पद हो गये हैं।