शासकीय सेवकों की वार्षिक वेतनवृद्धि के संबंध शासन के निर्देश जारी
शासकीय सेवकों की दिनांक 01 जुलाई, 2020 एवं 01 जनवरी, 2021 को देय तार्षिक वेतनवृद्धि काल्पनिक रूप से दिये जाने के निर्देश हैं। 2/ जुलाई 2021 एवं जनवरी 2022 देय वार्षिक वेतन वृद्धि के संबंध में कतिपय विभागों द्वारा वित्त विभाग से मार्गदर्शन की अपेक्षा की गई है। वार्षिक वेतनवृद्धि जुलाई/जनवरी माह में देय होती हैं।
राज्य शासन द्वारा मूलभूत नियम-24 के अन्तर्गत उक्त वेतन वृद्धियों को स्थगित करने / रोकने के आदेश जारी नहीं किये गये हैं, अतः शासकीय सेवकों को इन वार्षिक वेतनवृद्धियों का पात्रतानुसार भुगतान किया जाना है।
आदेश देखें...