करेंट से एक दूसरे को बचाने में एक ही परिवार के छः लोगों की मौत। chhatarpur current News - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 12 जुलाई 2021

करेंट से एक दूसरे को बचाने में एक ही परिवार के छः लोगों की मौत। chhatarpur current News

 

करेंट से एक दूसरे को बचाने में एक ही परिवार के छः लोगों की मौत। chhatarpur current News

करेंट से एक दूसरे को बचाने में एक ही परिवार के छः लोगों की मौत। chhatarpur current News


मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां करंट लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है. घटना आज सुबह की है. बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. इस घटना में एक शख्स घायल हो गया है जिसका इलाज चल रहा है. इस दिल दहला देने वाली घटना पर सीएम शिवराज सिंह ने भी शोक व्यक्त किया है.

करेंट से एक दूसरे को बचाने में एक ही परिवार के छः लोगों की मौत। chhatarpur current News


जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला छतरपुर के बिजावर थाने के महुआ झाला गांव का है. यहा रहने वाले एक अहिरवार परिवार के छह लोगों की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोगों की मौत एक दूसरे को बचाने में हो गई. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके घटना पर दुख जताया है.


एक दूसरे को बचाने में चली गई जान


बताजा रहा है कि एक शख्स पानी खोलने के लिए टैंक में उतरा था तभी टैंक में पानी आ गया. इसके बाद उसे बचाने के लिए एक दूसरा व्यक्त उतरा तो वह भी करेंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के लिए तीसरा व्यक्ति टैंक में उतरा. इस तरह एक दूसरे को बचाने में छह लोगों की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई.


कहा जा रहा है कि टैंक से पानी निकालने के लिए लाइट की व्यवस्था की गई थी और इसी से टैंक में करेंट आ गया. घटना में मरने वालों की पहचना लक्षमण अहिरवार, शंकर अहिरवार, मिलन अहिरवार, नरेंद्र, राम प्रसाद और विजय के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को डायल 100 की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने सभी को मृत घोषित कर दिया.