देश के बड़े समाचारपत्र समूह पर आयकर विभाग की छापामारी। Income Tax Raid - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 22 जुलाई 2021

देश के बड़े समाचारपत्र समूह पर आयकर विभाग की छापामारी। Income Tax Raid

 देश के बड़े समाचारपत्र समूह पर आयकर विभाग की छापामारी। Income Tax Raid 

देश के बड़े समाचारपत्र समूह पर आयकर विभाग की छापामारी। Income Tax Raid


भोपाल, 22 जुलाई



देश के बड़े समाचारपत्र समूह से जुड़े ठिकानों पर आज आयकर विभाग ने भोपाल समेत अनेक शहरों में स्थित ठिकानों पर छापे की कार्रवाई प्रारंभ की।


सूत्रों के अनुसार समूह के भोपाल स्थित मुख्यालय के अलावा नोएडा, जयपुर, अहमदाबाद और अन्य शहरों में कम से कम एक दर्जन परिसरों में छापे की कार्रवाई किए जाने की सूचना है। कर चोरी की आशंका के चलते यह कार्रवाई किया जाना बताया गया है।


सूत्रों का कहना है कि भोपाल में एमपीनगर स्थित समूह के मुख्यालय के अलावा लगभग आधा दर्जन परिसरों में भी छापे की कार्रवाई की गयी। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस की मदद ली गयी है।

यह समाचारपत्र समूह हिंदी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी समाचारपत्र प्रकाशित करता है। इसके अलावा समूह शिक्षा और व्यापार के क्षेत्र से भी जुड़ा हुआ है।