जज की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, सीजेआई ने डीजीपी- चीफ सेक्रेटरी से हफ्तेभर में मांगी रिपोर्ट |Judge News Today - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

जज की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, सीजेआई ने डीजीपी- चीफ सेक्रेटरी से हफ्तेभर में मांगी रिपोर्ट |Judge News Today

 जज की मौत के  मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, सीजेआई ने डीजीपी- चीफ सेक्रेटरी से हफ्तेभर में मांगी रिपोर्ट

जज की मौत के  मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, सीजेआई ने डीजीपी- चीफ सेक्रेटरी से हफ्तेभर में मांगी रिपोर्ट |Judge News Today


झारखंड के धनबाद के जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश (एडीजे) उत्तम आनंद की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना की बेंच ने संज्ञान लेते हुए एक हफ्ते के भीतर झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी से मामले में की गई कार्रवाई पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

 


सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी झारखंड में अदालत परिसर के अंदर और बाहर कानून-व्यवस्था की स्थिति का भी विवरण देंगे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि वो झारखंड हाई कोर्ट की कार्यवाही में दखल नहीं दे रहा है।

 

 ज्ञात हो कि बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एडीजे उत्‍तम आनंद जॉगिंग कर रहे थे उसी दौरान एक ऑटो ने लेन बदलकर पीछे से धक्‍का मारकर भाग निकला था। अस्‍पताल ले जाने पर चिकित्‍सकों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया था। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में उनके सिर पर चोट के निशान मिले हैं। आनंद धनबाद के चर्चित रंजय हत्‍याकांड सहित कुछ महत्‍वपूर्ण मामलों की सुनवाई कर रहे थे। रंजय धनबाद के बाहुबली नेता और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के काफी नजदीकी थे। 2017 में रंजय की मौत के बाद सिंह मेंशन और रघुकुल के रिश्‍तों में खटास बढ़ी थी।