मिताली राज बनीं विश्व की नंबर एक वनडे
बल्लेबाज | Sports News in Hindi
दुबई, 06 जुलाई
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन
की बदौलत मंगलवार को जारी आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान पर
पहुंच गई हैं।
38 वर्षीय मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे
सीरीज के तीनों मैचों में बल्ले से जलवा दिखाया। उन्होंने पहले वनडे में 72 और
दूसरे वनडे में 59 रनों की जुझारू पारी खेल कर टीम को क्रमश: 201 और 221 के
सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था,जबकि तीसरे और आखिरी मैच में 86 गेंदों पर नाबाद 75 रनों की पारी खेल
कर टीम को चार विकेट से जीत दिलाई थी। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत मिताली को चार
स्थानों का फायदा हुआ है, जिससे वह नंबर एक पर पहुंच गई हैं। अपने 22 साल के क्रिकेट करियर में
मिताली ने आठवीें बार शीर्ष स्थान पर कब्जा किया है।