बलराम जंयती की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं। Balram Jyanti
भोपाल, 28 अगस्त
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को बलराम जंयती की शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि प्रदेश और किसान भाइयों को बलराम जयंती की हार्दिक बधाई। हर अन्नदाता पर भगवान बलराम का विशेष स्नेह है। यह आशीर्वाद सदैव बना रहे।
उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता भगवान बलराम की कृपा से प्रदेश और देश का हर किसान सुखी हो, समृद्ध हो और सदैव आनंदित रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम इस ध्येय की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं। नि:संदेह यह ध्येय प्राप्त होगा।