ड्रोन नियम स्टार्टअप के लिए बहुत अधिक मददगार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी l Narendra Modi - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

ड्रोन नियम स्टार्टअप के लिए बहुत अधिक मददगार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी l Narendra Modi

 ड्रोन नियम स्टार्टअप  के लिए बहुत अधिक मददगार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ड्रोन नियम स्टार्टअप  के लिए बहुत अधिक मददगार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी l Narendra Modi


दिल्ली 26 अगस्त 


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नए ड्रोन नियमों से देश में ड्रोन के क्षेत्र में नए युग का सूत्रपात होगा और इससे स्टार्टअप को विशेष रूप से फायदा मिलेगा।


श्री मोदी ने गुरुवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि ड्रोन के बारे में नए नियम और कानून विश्वास तथा स्व प्रमाणन पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि नए नियमों में मंजूरी लेने, विभिन्न शर्तों को पूरा करने और अन्य बाधाओं को काफी हद तक कम किया गया है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि नए ड्रोन नियम स्टार्टअप और इस क्षेत्र में काम करने वाले हमारे युवाओं के लिए बहुत अधिक मददगार साबित होंगे। इससे नवाचार और व्यवसाय के लिए नई संभावनाएं पैदा होंगी। साथ ही इससे नवाचार, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारत की मजबूती से देश को ड्रोन हब बनाने में मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि नागर विमानन मंत्रालय ने आज ही नए ड्रोन नियमों की घोषणा की है।