मणिपुर के नए राज्यपाल बने श्री गणेशन। Manipur New Governer
नयी दिल्ली, 22 अगस्त
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद ला. गणेशन को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रपति भवन की ओर से रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने श्री गणेशन को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी।
वह निवर्तमान राज्यपाल श्रीमती नजमा हेपतुल्ला का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 20 अगस्त को समाप्त हो गया है। श्रीमती हेपतुल्ला ने 21 अगस्त 2016 को मणिपुर की राज्यपाल के तौर पर शपथ ली थी, लेकिन फिलहाल स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के कारण सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया को कुछ दिनों पहले मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था।
श्री गणेशन भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर पार्टी के विभिन्न पदों को सुशाेभित किया है। वह भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष भी रहे हैं। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का महासचिव और उपाध्यक्ष भी मनोनीत किया गया था।