केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मिली जमानत। Narayan Raane
मुंबई 24 अगस्त
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को जमानत मिल गई है।
महाराष्ट्र में रत्नागिरी जिला की एक अदालत ने मंगलवार की रात श्री राणे को जमानत दी। श्री राणे को अदालत में पेश किये जाने के समय उनकी पत्नी नीलम राणे तथा पुत्र नितेश तथा निलेश राण भी वहां मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि श्री राणे स्वतंत्रता दिवस के बारे में अनभिज्ञता को लेकर मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी और उन्हें (श्री उद्धव) थप्पड़ मारने की बात कही थी। इस सिलसिले में पुलिस ने उन्हें आज अपराह्न में गिरफ्तार किया था और इसके बाद उन्हें महाड में मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें (श्री राणे) को जमानत मिल गयी।