राज्यपाल बदलाव :गंगा प्रसाद को मणिपुर, ब्रिगेडियर मिश्रा को मिजोरम के राज्यपाल का प्रभार। Sikkim Governer
सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद को मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मणिपुर की राज्यपाल डॉ. नजमा हेपतुल्ला की अनुपस्थिति में श्री प्रसाद को वहां का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
श्री कोविंद ने मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कम्भमपटी की अनुपस्थिति में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा वहां का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।
दोनों की नियुक्तियां कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी।