अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस की थीम (विषय)
International Translation Day 2021 theme: United in translation."
अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस 2021
विषय:
"अनुवाद में एकता"।
अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस हर वर्ष 30 सितंबर को सेंट जेरोम (St. Jerome) की पुण्य तिथि पर मनाया जाता है। सेंट जेरोम बाइबल के अनुवादक थे , जिन्हें अनुवादकों के संरक्षक संत के रूप में भी जाना जाता है। दुनिया भर में अनुवाद समुदाय की एकजुटता दिखाने के लिए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर्स (FIT) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस की शुरुआत वर्ष 1991 में की गई। वर्तमान में अनुवाद (Translation) हम सभी के जीवन का एक महत्वपूर्ण कार्य बन गया है। अनुवाद के माध्यम से हम किसी भी देश की भाषा समझ और जान सकते है।