अंडर 23 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप :रोहित दहिया और गेसू राहंगडाले ने अंडर 23 राष्ट्रीय कुश्ती में स्वर्ण और रजत जीता - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 19 सितंबर 2021

अंडर 23 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप :रोहित दहिया और गेसू राहंगडाले ने अंडर 23 राष्ट्रीय कुश्ती में स्वर्ण और रजत जीता

 अंडर 23 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप :रोहित दहिया और गेसू राहंगडाले ने अंडर 23 राष्ट्रीय कुश्ती में स्वर्ण और रजत जीता

अंडर 23 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप :रोहित दहिया और गेसू राहंगडाले ने अंडर 23 राष्ट्रीय कुश्ती में स्वर्ण और रजत जीता


अमेठी, 18 सितम्बर 


उत्तर प्रदेश के अमेठी में अंडर 23 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। इस नेशनल चैंपियनशिप में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) जालंधर की फ्रीडम यादव ने शुक्रवार को 62 किलोग्राम महिला फ्री स्टाइल मे शानदार प्रदर्शन करते हुये सिल्वर मेडल अपने नाम किया था । इसी विश्वविद्यालय के परविंदर ने हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था ।

आज शनिवार को हुये मुकाबलो मे एक बार फिर एलपीयू के पहलवानों के शानदार कुश्ती खेल का प्रदर्शन करते हुये 1 स्वर्ण व 1 रजत पदक जीता | महिलाओ के 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल मे गेसू ने रजत तो रोहित ने 82 किलोग्राम ग्रीको रोमन मे स्वर्ण पदक जीत कर एलपीयू का नाम रोशन किया। अंडर 23 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप मे अभी तक एलपीयू ने 2 स्वर्ण 2 रजत पदक जीत कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है । चारो पहलवानों की इस सफलता पर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के चांसलर अशोक मित्तल, प्रो-चांसलर श्रीमती मित्तल, एलपीयू के एचओडी सौरभ लखनपाल, खेल निदेशक राजकुमार शर्मा, डॉ. कोल सर, एलपीयू के कुश्ती कोच विजय कुमार, अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर पटेल ने दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।