चार सीटों पर उपचुनाव 30 सितम्बर को : आयोग l DHP News Update - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 4 सितंबर 2021

चार सीटों पर उपचुनाव 30 सितम्बर को : आयोग l DHP News Update

 चार सीटों पर उपचुनाव 30 सितम्बर को : आयोग

चार सीटों पर उपचुनाव 30 सितम्बर को : आयोग l DHP News Update


नयी दिल्ली, 04 


निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सहित चार सीटों पर 30 सितम्बर को उपचुनावों की घोषणा की है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भवानीपुर सीट से ही उपचुनाव लड़ने की संभावना है।

आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की तीन सीटों-भवानीपुर, जांगीपुर और समसेरगंज तथा ओडिशा की पिपली सीट पर उपचुनाव की घोषणा की।


आयोग का यह फैसला तब आया है जब पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्य सचिवों ने आयोग को सूचित किया कि कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने उपचुनाव कराने के लिए हरी झंडी दी है।


पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने आयोग को यह भी बताया कि सुश्री बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ने का इरादा रखती हैं। यदि उपचुनाव नहीं कराया गया तो राज्य में संवैधानिक संकट पैदा हो जाएगा।


गौरतलब है कि सुश्री बनर्जी फिलहाल विधानसभा की सदस्य नहीं हैं और पद पर बने रहने के लिए उनका किसी सीट से सदन की सदस्यता लेना जरूरी है। उन्हें नंदीग्राम सीट पर भाजपा के शुभेन्दु अधिकारी से हार का सामना करना पड़ा था।

पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री एवं भवानीपुर के विधायक शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने सुश्री बनर्जी के लिए विधानसभा की सदस्यता लेने का रास्ता खोलने के लिए सदन से इस्तीफा दे दिया है।

उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 13 सितम्बर और नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितम्बर है। मतगणना तीन अक्टूबर को होगी।